मुख्यमंत्री ने की बैटरी से चलने वाली कार की लांचिंग
रायपुर: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां एक प्राइवेट कम्पनी की बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार की लांचिंग की। उन्होंने कार के प्रथम खरीददार को चाबी सौंपी। डॉ. सिंह ने इस कार को पर्यावरण की दृष्टि से काफी उपयोगी बताया।
डॉ. सिंह ने यह जानकर खुशी जताई कि इसे चलाने में सिर्फ 70 पैसा प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग करने पर डीजल और पेट्रोल की भी बचत होगी। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि इस प्रकार के वाहनों का सरकारी विभागों में उपयोग करने के बारे में भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।
कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि इस कार की कीमत सात लाख 46 हजार रूपए से शुरू होती है। बैटरी को एकबार चार्ज करने पर 140 किलोमीटर चलती है। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक श्री राजकमल सिंघानिया और संबंधित कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।