ईमानदारी से कार्य करें कार्यकर्ता लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा : गिलुआ
मेसरा: आरटीसी उच्च विद्यालय सभागार बूटी में आयोजित भाजपा का कांके विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. समापन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि कहा कि बूथ अध्यक्ष पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
ईमानदारी से कार्य करें, लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा. मेसरा: आरटीसी उच्च विद्यालय सभागार बूटी में आयोजित भाजपा का कांके विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. समापन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि कहा कि बूथ अध्यक्ष पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
ईमानदारी से कार्य करें, लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताअों की बदौलत ही आज 18 राज्यों में हमारी सरकार है. अनुशासन व संस्कार ही भाजपा की पूंजी है. इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रविशंकर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा तथा विधायक डॉ जीतू चरण राम ने चुनाव प्रबंधन की जानकारी दी.
प्रशिक्षण में कांके विस के नौ मंडलों के अध्यक्ष, 883 बूथ अध्यक्ष शामिल हुए. मौके पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, डॉ रुद्र नारायण महतो, केके गुप्ता, महामंत्री सुरेंद्र महतो(ग्रामीण) सहित कार्यकर्ता व पदधारी मौजूद थे.