मोमेंटम झारखंड : 70 उद्योगों का शिलान्यास व तीन का उदघाटन करेगी राज्य सरकार
रांची : जमशेदपुर में 19 अगस्त को राज्य सरकार दूसरा मोमेंटम झारखंड शिलान्यास समारोह का आयोजन करने जा रही है. इस दिन 70 कंपनियों का शिलान्यास होगा और दो कंपनियों का उदघाटन किया जायेगा. लगभग 2100 करोड़ रुपये के निवेश करनेवाली कंपनियों को जमीन दी जा रही है. उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि इसमें मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू करनेवाली कंपनियों को जमीन उपलब्ध करायी जायेगी.
श्री वर्णवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने 16-17 फरवरी को मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया था. इसमें 210 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे. इससे छह लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है.
इसको जमीन पर उतारने के लिए 18 मई को पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ था. इसमें 700 करोड़ रुपये निवेश करनेवाली 21 कंपनियों को भूखंड उपलब्ध कराया गया था. इन कंपनियों का निर्माण कार्य जारी है. दूसरा आयोजन जमशेदपुर में हो रहा है. इस समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.