उत्तर प्रदेश में अब होगी किसानों पर केन्द्रित राजनीति : योगी

उत्तर प्रदेश में अब होगी किसानों पर केन्द्रित राजनीति : योगी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (17 अगस्त) को कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों को किसानों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं था लेकिन अब स्थिति बदल गयी है और उत्तर प्रदेश में किसानों पर केन्द्रित राजनीति होगी. योगी ने यहां ‘उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना’ के तहत पात्र किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कहा कि पिछले 14-15 साल के दौरान पूर्ववर्ती सरकारों के एजेंडा में किसान नहीं रहा. यही वजह है कि देश की सबसे उर्वरा भूमि वाले उत्तर प्रदेश का किसान बदहाल होता गया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति अब संकीर्णताओं के दायरे से बाहर निकलेगी. परिवार, मत और संप्रदाय पर केन्द्रित राजनीति के दिन अब लद गये . अब राज्य में किसानों और युवाओं पर केन्द्रित राजनीति होगी .योगी ने कहा कि पिछले 15 वर्षों के दौरान किसानों की दशा बहुत खराब हुई. राजनीति का अपराधीकरण हुआ. वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार को समाप्त करते हुए सुशासन लाएगी. किसान की कोई जाति और मज़हब नहीं होता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छ, भ्रष्टाचार व जातिवाद मुक्त भारत के निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान देगी.

उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही राज्य सरकार ने अपनी पहली ही बैठक में प्रदेश के किसानों के फसली ऋण माफी का फैसला लिया, जिससे 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत मिली. इसके लिए उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लागू की गयी. राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए हर प्रकार के प्रयास करेगी, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने से पहले हमने प्रण किया था कि सत्ता में आने के उपरान्त किसानों के फसली ऋण हर हाल में माफ किये जाएंगे. यह ऋण माफी किसानों के ऊपर कोई एहसान नहीं है, बल्कि ये उनका हक है. कार्यक्रम के दौरान लखनऊ जनपद के 7,574 किसानों को लाभान्वित किया गया. पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर इस योजना के तहत पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाएगा.

योगी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हक में ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसमें किसानों के राजस्व खाते, खतौनी इत्यादि आवश्यक विवरण उनके आधार नम्बर से जोड़े जाएंगे, जिसके चलते अब उनकी जमीनों को हड़प पाना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकालों के दौरान किसानों को खाद, बीज लेने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता था और अकसर लाठियां भी खानी पड़ती थीं, लेकिन जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है, स्थिति बदल गयी है. अब उत्तर प्रदेश में इस सरकार के कार्यकाल में किसानों को खाद, बीज के लिए कोई संघर्ष नहीं करना पड़ रहा है. खेती के लिए आवश्यक वस्तुएं खाद बीज इत्यादि आसानी से किसान को उपलब्ध हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने फसल ऋण मोचन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत राज्य सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों द्वारा 31 मार्च, 2016 तक लिए गये फसली ऋण में 2016-17 में जमा की गयी धनराशि को घटाते हुए 31 मार्च, 2017 तक बकाया धनराशि का एक लाख रुपये की सीमा तक ऋण मोचन करने का फैसला लिया गया है. इस निर्णय के फलस्वरूप 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसान लाभान्वित होंगे. इससे प्रदेश सरकार पर 36 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आया है, जिसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा वित्तीय अनुशासन कायम रखते हुए की गयी है.

योगी ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उनके क्रय शक्ति में बढ़ोत्तरी होने से पूरे प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इस योजना के तहत प्रथम चरण में ऐसे किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिनके ऋण खाते आधार कार्ड से जुड़ चुके हैं. इसके पश्चात जो पात्र किसान शेष बचेंगे उनको दूसरे व तीसरे चरण में लाभान्वित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर सम्भव मदद कर रही है. उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिलना भी सुनिश्चित किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा स्थापित किये गये गेहूं खरीद केन्द्रों के माध्यम से इस वर्ष किसानों से गेहूं की रिकार्ड 37 लाख टन खरीद हुई. इसी प्रकार, बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत किसानों का एक लाख टन आलू खरीदने की व्यवस्था की गयी, जबकि गन्ना किसानों को 23,500 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करवाया गया. बाकी बचे 2000 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भी शीघ्र भुगतान करवाया जाएगा. गन्ना किसानों की सुविधा के लिए कतिपय बन्द चीनी मिलों को पुनः शुरू करने एवं उनकी क्षमता तथा तकनीक में सुधार का निर्णय भी लिया गया है.

योगी ने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष किसानों से धान भी खरीदेगी. धान खरीद में समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 15 रुपये प्रति कुन्तल की धनराशि भी किसान को दी जाएगी. प्रदेश के किसानों में ‘ड्रिप इरीगेशन’ पद्धति को बढ़ावा देने की दृष्टि से उन्हें 80 प्रतिशत तक मदद दी जाएगी. किसानों को सोलर पम्प भी उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रदेश के सात लाख किसानों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अनेक किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड सहित प्रदेश के तमाम शहरी क्षेत्रों में छुट्टा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गो सेवा आयोग को इन क्षेत्रों के छुट्टा पशुओं के लिए व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा जाएगा और गोचर के लिए भूमि उपलब्ध करायी जाएगी. किसानों तथा ग्राम पंचायत की जमीनों को भू-माफिया से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है, जिसके सकारात्मक पऋणाम आने लगे हैं. इसके लिए एक पोर्टल भी लाॅन्च किया जा चुका है, जिस पर अवैध कब्जे से सम्बन्धित सूचनाएं दी जा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गयी जनधन योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है. इसके तहत अब तक 25 करोड़ से अधिक ज़ीरो बैलेंस खाते खोले जा चुके हैं और हर प्रकार की सब्सिडी इन खातों में सीधे अन्तरित की जा रही है. इनमें बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हैं. केन्द्र सरकार द्वारा चीनी मिलों को दी जाने वाली सब्सिडी से लाभान्वित होने वाले किसानों के खातों में सीधे धनराशि पहुंच रही है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए फसली ऋण माफी योजना लागू करके किसानों को लाभान्वित किया है. यह कार्य उन्होंने 100 दिन के अन्दर किया. यह एक करिश्माई काम है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अब तक किसानों के हित में कई काम किये जा चुके हैं, जिनमें गेहूं खरीद, आलू खरीद इत्यादि शामिल हैं.

सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य हर हाल में मिलना चाहिए. केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की उपज दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे किसानों की खेती में लगने वाली लागत को कम करके हासिल किया जा सकता है, जिसके लिए मोदी सरकार ने खाद की कीमत में कमी की है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आज बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं. कम प्रीमियम देकर अधिक बीमा हो रहा है. सभी प्रमुख मण्डियां इण्टरनेट से जोड़ी गयी हैं और किसान अपनी फसल प्रदेश की किस मण्डी में बेचना चाहता है, इसकी सूचना उसे इण्टरनेट के माध्यम से मिल रही है. अभी हमें किसानों की प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाने की दिशा में काम करना है. किसान व गरीब को खुशहाल बनाकर ही नये भारत का निर्माण सम्भव है.

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अगर नये भारत का निर्माण करना है तो नये उत्तर प्रदेश का निर्माण करना होगा. कार्यक्रम में राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा राज्य सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन, मुकुट बिहारी वर्मा, बृजेश पाठक, दारा सिंह चौहान, सुरेश राणा, स्वाति सिंह तथा अनुपमा जायसवाल मौजूद थे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.