कॉर्पोरेट घरानों से चंदा लेनें में BJP सबसे आगे, ADR की रिपोर्ट

कॉर्पोरेट घरानों से चंदा लेनें में BJP सबसे आगे, ADR की रिपोर्ट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने देश के राजनीतिक पार्टियों के चंदे को लेकर एक रिपोर्ट को जारी की है, जिससे आपके होश उड़ जाएंगे। एडीआर ने फाइनेंशियल ईयर 2012-13 और 2015-16 के बीच राजनीतिक दलों से मिले डाटा के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार कर बताया है कि बीजेपी को अब तक 705.81 करोड़ रुपये तो वहीं, कांग्रेस को 756.77 करोड़ रुपये कॉर्पोरेट घरानों से चंदे के रूप में पैसे मिले है।

एडीआर के अनुसार 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए 2,987 कॉर्पोरेट चंदा दिया था। वहीं, कांग्रेस को उस वक्त सिर्फ 167 बिजनेसमैन ने पैसा डोनेट किया।

रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है, जिसमें रियल स्टेट, माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ऑयल एंड पावर, कंस्ट्रक्शन और तमाम बड़े उद्योगपती शामिल है। रिपोर्ट में 5 नेशनल पार्टियों को मिले चंदे का डाटा दिया गया। इनमें बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, सीपीएम और सीपीआई शामिल हैं। बीएसपी को एनालिसिस में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि पार्टी का कहना था कि उसे इन चार साल में 20 हजार से ऊपर कोई चंदा नहीं मिला है।

एडीआर के मुताबिक चंदे का एक बड़ा हिस्सा अज्ञात स्त्रोतों से है, जिसका किसी पार्टी ने खुलासा नहीं किया है। एडीआर ने साथ में यह भी कहा कि जब बीजेपी सत्ता में नहीं थी तब भी कॉर्पोरेट हाउस के एक बड़े हिस्से ने कांग्रेस से ज्यादा उन्हें चंदा दिया। इससे यह साफ झलकता है कि बिजनेस हाउस भी चाहते थे कि बीजेपी ही सत्ता में आए। रिपोर्ट के अनुसार, 2012-13 में जब बीजेपी सत्ता में नहीं थी तब उन्हें कुल चंदे का 89 प्रतिशत डोनेशन मिला। वहीं, सत्ता में आने के बाद भी कुछ अंतर नहीं आया, 2015-16 में बीजेपी को 87 प्रतिशत चंदा प्राप्त हुआ

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.