लाल किले पर बच्चों के बीच ऐसे घिरे पीएम मोदी
नई दिल्ली : आजादी की 71वीं सालगिरह पर दिल्ली ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. भाषण के बाद हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी बच्चों से मिलने उनके बीच पहुंचे. लेकिन बच्चों का उत्साह इतना ज्यादा था कि पीएम के साथ-साथ एसपीजी के जवानों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. दो-तीन मौके तो ऐसे आए जब पीएम मोदी अपनी पकड़ी संभालते दिखे, क्योंकि बच्चों की भीड़ उनके चारों ओर जमा हो गई थी और वहां बच्चों के बीच थोड़ी धक्का-मुक्का का भी माहौल था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिये बच्चों के बीच होड़ मची थी. पीएम को अपने बीच पाकर बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित दिखे. पीएम ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की जिनमें एनसीसी के कैडिड और जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की वेशभूषा में बैठे बच्चे भी शामिल थे. लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के बाद मोदी उनका अभिवादन कर रहे बच्चों से मिलने उनके बीच चले गये थे.
यह पहला मौका नहीं है जब बच्चों के प्रति मोदी का प्रेम सामने आया है. पिछले दिनों अपने गुजरात पर पीएम ने 4 साल की नैंसी से मिलने के लिए अपना वीवीआईपी काफिला रुकवा दिया था. साथ ही केदारनाथ में भी मोदी ने भीड़ में खड़े एक बच्चे को सुरक्षा घेरा तोड़कर दुलारा था. विदेश में भी पीएम मोदी खासतौर पर बच्चों से मुलाकात करते आए हैं. बच्चे ही क्यों अपने तमाम भाषणों में मोदी देश की युवा शक्ति का जिक्र करते रहते हैं और अपनी सरकार के प्रतिनिधियों और नेताओं से युवाओं के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने की अपील करते रहते हैं.