मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे सदर अस्पताल का उदघाटन
रांची: सदर अस्पताल परिसर में 200 बेड का अस्पताल संचालित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. महिला विभाग व शिशु विभाग को शुरू करने के लिए अस्पताल में उपकरण अौर चिकित्सकों की पूरी टीम तैयार है. 160 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं.
यह जानकारी बुधवार को उपाधीक्षक डॉ विजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि चार अगस्त को मुख्यमंत्री अस्पताल का उदघाटन करेंगे.
इधर, सदर अस्पताल के उदघाटन की तैयारी जोरों पर है. बुधवार को सुबह से ही अस्पताल के कर्मचारी उपकरण और अन्य सामान शिफ्ट करने में जुटे हुए थे. उदघाटन के लिए पंडाल का निर्माण भी कर लिया गया है. कुछ उपकरण पुराने ओपीडी से भी नये अस्पताल में लाया जा रहे हैं. उम्मीद है कि गुरुवार को अस्पताल के वार्ड में मरीजों को भरती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उम्मदी है कि उदघाटन के बाद मुख्यमंत्री मरीजों से भी मिलेंगे.