नहीं बढ़ेगी आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख : सीबीडीटी

नहीं बढ़ेगी आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख : सीबीडीटी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली । आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की समय अवधि को आगे बढ़ाने के मना कर दिया है। शनिवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से स्पष्ट किया गया है। सीबीडीटी ने कहा है कि सभी टैक्सपेयर्स समय पर रिटर्न फाइल कर दें। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

एक जुलाई से देशभर में वस्तु एऴं सेवाकर व्यवस्था लागू हो गई है। कुछ व्यापारी संगठनों के साथ सीए (चार्टेड एकाउटेंट) सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह अभी जीएसटी में उलझे हुए हैं। इस कारण आयकर रिटर्न फाइल करने का समय नहीं मिल पा रहा है। वे मांग कर रहे हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की मियाद को 31 जुलाई से आगे बढ़ाया जाए।

लेकिन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख को लेकर स्पष्टता आने के बाद से यह साफ हो गया है कि सरकार की फिलहाल तारीख आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। मसलन, इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए केवल दो दिन शेष हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.