बात नहीं सुनी गयी तो छोड़ देंगे मंत्री पद : सरयू राय

बात नहीं सुनी गयी तो छोड़ देंगे मंत्री पद : सरयू राय
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

जमशेदपुर. जनता आैर मेरी बात अगर नहीं सुनी जाती है और विधानसभा के लाेगाें की समस्याआें का निराकरण नहीं होता है, तो मंत्री पद पर मेरे बने रहने का कोई औचित्य नहीं है.

जाकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे दूंगा. मुझे मंत्री पद का लालच नहीं है. कदमा, शास्त्रीनगर में जनता से मिलने पहुंचे खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने यह बात कही. 20 जुलाई को महिलाओं के साथ की गयी छेड़खानी का विरोध करने पर पुलिस ने महिलाओं और भाजपा नेताओं पर केस कर दिया था.

इस घटना को मंत्री ने गंभीर करार दिया आैर कहा : महिलाओं के साथ कुछ लड़के छेड़खानी करते है. उसका विरोध करनेवालों पर ही मुकदमा दायर कर दिया जाता है, जबकि महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में अपराधियों पर कार्रवाई तक पुलिस नहीं करती है. सरयू राय ने कहा कि उन्होंने एसएसपी को अल्टीमेटम दिया है. अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो जनता सड़क पर उतर कर विरोध करेगी.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.