रांची बाढ़ का खतरा तीनों डैम खतरे के निशान के करीब

रांची बाढ़ का खतरा तीनों डैम खतरे के निशान के करीब
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : रांची जिले के तीनों डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. पिछले चार दिनों में हुई भारी बारिश से डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, पेयजल विभाग के अभियंता इस पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. अभियंताओं ने कहा कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. फिलहाल तीनों डैम में अभी खतरा नहीं है. तीनों डैम के फुल रिजवार्यर लेवल में औसतन दो फीट की बढ़ोतरी हुई है.

रुक्का डैम 1936.1,  1930.8
हटिया डैम 2198.0,  2185.7
गोंदा डैम 2128.0,  2120.0

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.