मुख्य सचिव ने विधानसभा मानसून सत्र के तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक

मुख्य सचिव ने विधानसभा मानसून सत्र के तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी एक अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के विभागीय तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को विभागीय चर्चा के दौरान विधानसभा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने विभाग प्रमुखों को यह भी निर्देशित किया कि विभागों को प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्नों का तथ्यात्मक जवाब निर्धारित समय-सीमा में देना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री एम.के. राउत, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री सुनील कुजूर, प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, आबकारी विभाग के सचिव श्री अशोक अग्रवाल, सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री सोनमणि बोरा, सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. एम.गीता, सचिव ग्रामोद्योग श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सचिव सामान्य प्रशासन श्री डी.डी. सिंह, सचिव राजस्व श्री एन.के.खाखा, विशेष सचिव नगरीय प्रशासन डॉ. रोहित यादव, संयुक्त सचिव जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.