तेजस्वी से मुलाकात की सीएम दें जानकारी : दीपंकर
पटना : भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव में मुलाकात हुई. दोनों में क्या बातें हुईं इस संबंध में सीएम को जानकारी देनी चाहिए. हाल ही में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास में हुए सीबीआइ रेड के बारे में उन्होंने कहा कि जब चारा घोटाला सामने आया तो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर जवाब दिया.
प्रदेश में इंटरमीडिएट रिजल्ट में शिक्षा सहित कई घोटाले सामने आ रहे हैं. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए. कई मामलों में भाजपा का पक्ष लेकर भी सीएम जनादेश का उल्लंघन कर रहे हैं.
माले महासचिव ने कहा कि शराबबंदी मामले में शराब पीने के जुर्म में जहानाबाद के पूर्वी ऊंटा के मुसहर समुदाय के दो भाइयों मस्तान मांझी व पेंटर मांझी को 29 मई, 2017 को गिरफ्तार किया गया.
केवल एक महीने में उन्हें पांच साल सश्रम कारावास और एक लाख रुपये का जुर्माना सुना दिया गया. इस कानून के तहत अब तक करीब 44 हजार लोगों को जेल में डाल दिया गया है. यह गरीबों के लिए काला कानून साबित हो रहा है.