देवघर : मोटर ग्लाइडर से बाबा बैद्यनाथ का हवाई दर्शन शुरू
देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा स्वीकृति दिये जाने के बाद श्रावणी मेला में देवघर एयरपोर्ट से मोटर ग्लाइडर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर की हवाई दर्शन सेवा शुरू हो गयी है. कुंडा एयरपोर्ट पर कैप्टन संजय पांडे के नेतृत्व में यात्रियों को मोटर ग्लाइडर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दर्शन कराया गया. हवाई दर्शन के लिए आठ सौ रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जा रहा है.
इसके अंतर्गत आठ मिनट हवाई सैर करायी जा रही है. कैप्टन पांडेय ने बताया कि अब तक 16 यात्रियों ने मोटर ग्लाइडर से यात्रा की है. सोमवार को इस सेवा की विधिवत शुरुआत की जायेगी. राज्य सरकार के नागर विमानन विभाग ने श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथ दर्शन की इस योजना के लिए स्लोवानिया से विशेष रूप से दो मोटर ग्लाइडर मंगवाये हैं. दोनों मोटर ग्लाइडर सिंगल इंजन विमान है. इस दो सीटर ग्लाइडर में एक पायलट व एक यात्री बैठने की सुविधा है