जैविक उद्यान में जबरन प्रवेश : बीजेपी नेता को कानूनी नोटिस, पूर्व मंत्री पर FIR
पटना : राजधानी पटना में स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह टहलने वाले लोगों और उद्यान प्रशासन के बीच मामला तूल पकड़ते जा रहा है. उद्यान प्रशासन की ओर से पूर्व मंत्री अखलाक अहमद पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कानून तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर को भी कानूनी नोटिस भेजी गयी है. जानकारी के मुताबिक जैविक उद्यान के प्रतिबंधित क्षेत्र में बेरिकेडिंग तोड़कर जबरन प्रवेश करने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उद्यान के डाइरेक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि कर दी है. जू प्रशासन की ओर से अन्य नेताओं पर भी मामला दर्ज किया गया है. उद्यान प्रशासन द्वारा पूर्व मंत्री अखलाक अहमद का पास रद्द करने की कार्रवाई करने की भी तैयारी में लगा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को कई लोग हंगामा करते हुए सुबह की सैर करने वाले प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश कर गये थे. घटना के बाद इस मामले में अखलाक अहमद का भी नाम सामने आया था. डायरेक्टर द्वारा आज सभी नियम तोड़ने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गयी थी. प्रशासन की ओर से और भी नियम तोड़ने वालों की पहचान की जा रही है. गौरतलब हो कि उद्यान में पास के आधार पर प्रवेश का प्रावधान किया गया था. वहीं दूसरी ओर कई वीआईपी नियमों को धता बताते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गये थे.