स्नैपडील ने ठुकराया फ्लिपकार्ट का 5500 करोड़ का ऑफर

स्नैपडील ने ठुकराया फ्लिपकार्ट का 5500 करोड़ का ऑफर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली। काफी समय से यह खबर सुनने में आ रही थी कि फ्लिपकार्ट स्नैपडील को खरीद सकता है। हाल ही में स्नैपडील को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट की तरफ से एक ऑफर भी दिया गया, लेकिन स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के इस ऑफर को ठुकरा दिया। फ्लिपकार्ट की तरफ से स्नैपडील को खरीदने के लिए 85 करोड़ डॉलर यानी करीब 5,500 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था।

स्नैपडील के निदेशक मंडल ने फ्लिपकार्ट की यह पेशकश ठुकराते हुए कहा कि फ्लिपकार्ट ने उनका सही मूल्यांकन नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों का मानना है कि फ्लिपकार्ट ने पूरी जांच पड़ताल के बाद ही स्नैपडील को 80-85 डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव भेजा था। हालांकि, कहा जा रही है कि भले ही स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट की पहली पेशकश को खारिज कर दिया हो, लेकिन बातचीत अभी जारी है।

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से स्नैपडील का सबसे बड़ा निवेशक सॉफ्टबैंक बीते कई महीनों से फ्लिपकार्ट के साथ स्नैपडील का अधिग्रहण करने को लेकर बातचीत कर रहा है। हालांकि, स्नैपडील या फिर उसके निवेशक सॉफ्टबैंक की तरफ से अभी तक स्नैपडील की तरफ से उसकी पेशकश ठुकराने की बात पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.