’रमन-जन पर्यटन योजना’ का शुभारंभ
रायपुर : पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के शताब्दी वर्ष पर पर्यटन को आम जनता से जोड़ने वाले देश की पहली अनूठी पर्यटन योजना ’रमन-जन पर्यटन योजना’ का शुभारंभ दिनांक 15/10/2016 को प्रातः 10ः30 बजे माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के द्वारा मुख्यमंत्री निवास से ’हमर राजधानी दर्शन’ के तहत् यात्री बस को हरी झंडी दिखाकर किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा प्रत्येक शनिवार एवं रविवार मात्र 200 रू. में वातानुकुलित बस, दोपहर का भोजन, शाम की चाय एवं नाश्ता सुविधा के साथ राजधानी के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक सोमवार से गिरौदपुरी, बारनवापारा, सिरपुर भ्रमण 700 रू. में, प्रत्येक मंगलवार से चित्रकोट, तीरथगढ़, बस्तर के अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण एवं रूकने की व्यवस्था 900 रू. में तथा प्रत्येक शुक्रवार से ताला, मल्हार, शिवरीनारायण, रतनपुर का भ्रमण 500 रू. में आम जनों हेतु प्रारंभ किया गया है, जिसकी बुकिंग छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पर्यटक सूचना केन्द्र महंत घासीदास संग्रहालय, सिविल लाइंस, रायपुर से किया जा सकता है।
उक्त ’रमन-जन पर्यटन योजना’ के अंतर्गत हमर राजधानी दर्शन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मान. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल जी, मान. अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल श्री संतोष बाफना जी, मान. उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल श्री केदारनाथ गुप्ता जी एवं वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।