लालू प्रसाद नहीं पहुंचे कोर्ट, वकीलों ने रखा पक्ष
रांची: सीबीआइ की विशेष अदालत में चारा घोटाला से जुड़े चार मामलों में शुक्रवार को सुनवाई हुई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. उन्हें सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 64ए/96 में हाजिर होना था. यह मामला देवघर कोषागार से 89.24 लाख की अवैध निकासी से जुड़ा है.
इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि सात जुलाई निर्धारित की है. इस मामले में गवाही चल रही है. हालांकि किसी भी गवाह की गवाही दर्ज नहीं हो सकी. इसी अदालत में आरसी 38ए/96 में सीबीआइ की अोर से गवाही चल रही है. सीबीआइ के गवाह भी हाजिर नहीं हुए. यह मामला दुमका कोषागार से तीन करोड़ 13 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. यहां आरसी 45ए/96 मामले में भी सुनवाई हुई. इसके अलावा सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में आरसी 47 ए/96 में भी सुनवाई चल रही है. यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा मामला है.
लालू का इंतजार करते रहे लोग : शुक्रवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी अौर अन्य लोग कोर्ट परिसर में लालू प्रसाद के आने का इंतजार कर रहे थे. लालू प्रसाद रांची में थे अौर इस वजह से उनके कोर्ट आने की संभावना थी. हालांकि दिन के 11 बजे तक यह साफ हो गया था कि वह आज कोर्ट नहीं पहुंचेंगे. लालू की अोर से उनके अधिवक्ताअों ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा.