जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन अटूट : लालू

जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन अटूट : लालू
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन तोड़ा नहीं जा सकता, चाहे इसके लिए कोई कितनी ही कोशिश करे. बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन का जनता दल (यूनाइटेड), राजद और कांग्रेस हिस्सा हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “लालू व नीतीश (कुमार) का गठबंधन अटूट है. यह गठबंधन छेनी से भी नहीं तोड़ा जा सकता.” उन्होंने कहा, “एक लोमड़ी की तरह (भारतीय जनता पार्टी के नेता) सुशील मोदी गठबंधन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह सफल नहीं होंगे.”

लालू प्रसाद रांची में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में चारा घोटाले से संबंधित मामलों में पेश होने के लिए आए थे. लालू देवघर, दुमका और डोरंडा (रांची) खजाने से धोखाधड़ी से पैसे निकालने के तीन मामलों में सीबीआई की अदालत में पेश हुए.

लालू प्रसाद के बिहार का मुख्यमंत्री रहने के दौरान 1990 के दशक की शुरुआत में 900 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था. इनमें से ज्यादातर मामले दक्षिणी इलाके से जुड़े हैं, जो अविभाजित बिहार का हिस्सा रहा और अब झारखंड में है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.