महगठबंधन में दरार, कांग्रेस का निशाना नीतीश पर
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में जदयू प्रमुख नीतीश कुमार द्वारा राजग प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के समर्थन से बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन में छिड़ी जंग तेज होती जा रही है। रविवार को लालू यादव के बेटे व बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इशारों-इशारों में अवसरवादी कह दिया और राहुल गांधी को परोक्ष रूप से पार्ट टाइम राजनीति करने वाला बताते हुए निशाना साधा।
उधर कांग्रेस ने भी नीतीश के साथ-साथ सुषमा स्वाराज पर भी निशाना साधा है। वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “जो लोग एक सिद्घांत में भरोसा करते हैं, वे सिर्फ एक फैसला लेते हैं। जिन लोगों को कई सिद्घांतों में भरोसा है, वे कई तरह के फैसले लेते हैं। “वह (नीतीश) पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने बिहार की दलित की बेटी को हराने का फैसला किया है, हमने नहीं।”
आजाद ने मीरा कुमार पर सुषमा के हमले को लेकर मौजूदा लोस स्पीकर सुमित्रा महाजन पर नाम लिए बगैर निशाना साधा। उन्होंने कहा मीरा कुमार के स्पीकर रहते बोलने तो दिया जाता था, पर अब तो बोलने ही नहीं दिया जाता।