राष्ट्रपति पद के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं कोविंद : रघुवर
दलित समाज में पले-बढ़े श्री कोविंद ने संघर्ष से सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अपनी बड़ी पहचान बनायी है. पंडित दीनदयाल शताब्दी वर्ष में पार्टी ने देश के सर्वोच्च पद पर अंतिम श्रेणी के व्यक्ति को नामित कर अंत्योदय की सोच को परिलक्षित किया है.
श्री कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाये जाने पर हेमलाल मुरमू, विद्युत वरण महतो, ऊषा पांडेय, समीर उरांव, सत्येंद्र तिवारी, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, जेबी तुबीद, राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, हेमंत दास, शिव पूजन पाठक, संजय जायसवाल, अमित कुमार, ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह, नीरज पासवान, राम कुमार पाहन, सोना खान, अमरदीप यादव, रविनाथ किशोर, उमाशंकर केडिया समेत अन्य नेताओं ने हर्ष जताया है.