राष्ट्रपति पद के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं कोविंद : रघुवर

राष्ट्रपति पद के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं कोविंद : रघुवर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें बधाई दी़ सीएम ने कहा कि सौम्य, मृदुभाषी, विद्वान व संविधानविद रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं. उनके लंबे अनुभव का लाभ देश को मिलेगा. लोकतांत्रिक मूल्यों को और ऊंचाई मिलेगी. सार्वजनिक जीवन में उनका आचरण अनुकरणीय रहा है.
संघर्ष से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी : गिलुआ : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि श्री कोविंद महान व्यक्तित्व के धनी हैं. वे विद्वान और सरल हैं.

दलित समाज में पले-बढ़े श्री कोविंद ने संघर्ष से सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अपनी बड़ी पहचान बनायी है. पंडित दीनदयाल शताब्दी वर्ष में पार्टी ने देश के सर्वोच्च पद पर अंतिम श्रेणी के व्यक्ति को नामित कर अंत्योदय की सोच को परिलक्षित किया है.

श्री कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाये जाने पर हेमलाल मुरमू, विद्युत वरण महतो, ऊषा पांडेय, समीर उरांव, सत्येंद्र तिवारी, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, जेबी तुबीद, राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, हेमंत दास, शिव पूजन पाठक, संजय जायसवाल, अमित कुमार, ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह, नीरज पासवान, राम कुमार पाहन, सोना खान, अमरदीप यादव, रविनाथ किशोर, उमाशंकर केडिया समेत अन्य नेताओं ने हर्ष जताया है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.