आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी : फाइनल में PAK से भारत की करारी हार
लंदन : फखर जमां ने पारी के शुरू में मिले जीवनदान के बाद खेली गयी आकर्षक शतकीय पारी तथा भारत के गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तान ने आज यहां सबसे महत्वपूर्ण और बहुचर्चित फाइनल में 180 रन की शानदार जीत दर्ज करके पहली बार आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी खिताब जीता. पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला, फिर लचर गेंदबाजी और आखिर में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से भारतीय टीम किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उसे किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा.
भारत ने लंदन में ही हॉकी में पाकिस्तान पर 7-1 से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी, इधर केनिसंगटन ओवल में पाकिस्तान ने क्रिकेट में यह कारनामा दिखा दिया. फखर जमां ने 106 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाये. उन्होंने अजहर अली (59) के साथ पहले विकेट के लिये 128 रन की साझेदारी की. बाद में मोहम्मद हफीज (नाबाद 57), बाबर आजम (46) और इमाद वसीम (नाबाद 25) ने भी उपयोगी योगदान पहुंचाया और टीम का स्कोर चार विकेट पर 338 रन तक पहुंचाया.