अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पत्थर से हमला, महिला सुरक्षाकर्मी का सिर फटा
रांची: एचइसी नगर प्रशासन विभाग द्वारा सेक्टर-दो स्थित राजेंद्र भवन के आसपास बुधवार को अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान एचइसी के निजी सुरक्षा गार्ड जी फोर के जवान भी तैनात थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारी व स्थानीय लोग विरोध करने लगे. एचइसी कर्मियों का स्थानीय लोगों के साथ विवाद शुरू हो गया.
इस दौरान अस्थायी रूप से दुकान लगाने वाले कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. जब वहां तैनात जवानों ने इसका विरोध किया. तब कुछ अतिक्रमणकारियों ने निजी सुरक्षा गार्ड पर भी हमला कर दिया, जिससे एक महिला सुरक्षाकर्मी सुशीला कुमारी का सिर फट गया. घटना के बाद अन्य जवान आक्रोशित हो गये. अतिक्रमण हटाओं अभियान का विरोध करनेवाले पर डंडा चलाना शुरू कर दिया. जवाब में वे लोग भी जवानों पर डंडा चलाने लगे, जिससे वहां भगदड़ मच गयी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला सुरक्षाकर्मी पर हमला करने के आरोप में कुमुद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया है. घायल महिला सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भरती कराया गया है. मामला शांत होने के बाद अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जारी रहा. इस दौरान 20 से अधिक अस्थायी दुकानों को हटाया गया. इधर, अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है. उन्होंने नारेबाजी कर अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया. उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाओं अभियान पिछले दो दिनों से जारी है. एचइसी प्रबंधन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, वे अपना कब्जा खुद ही हटा लें.