कम्युनल फोर्स को हराने के लिए हूं जवान : लालू
पटना : जदयू प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने 70वें जन्मदिन पर दो बार केक काटा. पहला केक परिवार के सदस्यों के साथ मध्यरात्रि में और दूसरा केक समर्थकों के साथ दोपहर 12.15 बजे. इस मौके पर उनके आवास पर समर्थकों ने पटाखे छोड़े. 10 सर्कुलर रोड में लालू प्रसाद के जन्मदिन पर 70 बैनर लगाये गये थे.
उनके समर्थकों ने सिलाव से 70 टोकरी खाजा मंगाकर उसका वितरण कराया. अपने जन्मदिन पर लालू प्रसाद ने कहा कि वह 70 वर्ष के भले ही हो गये हैं पर अभी देश की कम्युनल फोर्स को हराने के लिए जवान हैं. अपने शुभचिंतकों से घिरे लालू प्रसाद ने बताया कि उनके जन्मदिन पर राज्य के दो-दो बड़े पुलों का उद्घाटन किया जा रहा है. आरा-छपरा वीर कुंवर सिंह पुल और दीघा-सोनपुर पुल का लाभ राज्य की जनता को मिलेगा. लालू प्रसाद ने बताया कि उनके जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव और अहमद पटेल ने फोन करके जन्मदिन की बधाई दी है.
जन्मदिन की बधाई देने वालों में वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिक्षामंत्री डॉ अशोक चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार राय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर, पर्यटन मंत्री अनिता देवी, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद सीताराम यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे के अलावा पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, श्याम रजक सहित कई नेता व शुभचिंतक शामिल थे.