गरियाबंद जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

गरियाबंद जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर, 26 जनवरी 2026 : गरियाबंद जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संयुक्त परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

मुख्य समारोह में खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा तथा देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही विभागों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर हर्ष तथा खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक स्तर पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पीपरछेड़ी प्रथम, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय गरियाबंद द्वितीय एवं कमार आवासीय विद्यालय गरियाबंद को तृतीय पुरस्कार मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर पर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास गरियाबंद को प्रथम, एंजल्स एंग्लों हायर सेकेण्डरी स्कूल गरियाबंद को द्वितीय और सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद को तृतीय पुरस्कार मिला।

मुख्य समारोह में शामिल परेड कमांडर एवं सभी प्लाटूनों के कमांडरों को भी सम्मानित किया गया। मार्चपास्ट के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल महिला को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा स्कूली बच्चों को भी मार्चपास्ट के लिए पुरूस्कृत किया गया। झांकियों में समग्र शिक्षा विभाग को प्रथम, आदिवासी विभाग गरियाबंद को द्वितीय एवं वन विभाग को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।

शासकीय कार्याे में निष्ठापूर्वक दायित्वों के निर्वहन के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, शिक्षा, आयुष विभाग, महिला बाल विकास, राजस्व, वन, कृषि, उद्यानिकी, आदिवासी विकास विभाग, विद्युत, राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यप, उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष श्री आसिफ मेमन, अनिल चन्द्राकर, सहित पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, आम जनता, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली व महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *