लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक मतदाता आवश्यक – न्यायमूर्ति इंदर सिंह उबोवेजा

लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक मतदाता आवश्यक – न्यायमूर्ति इंदर सिंह उबोवेजा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर, : 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर स्थित विवेकानंद सभागार में भव्य राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री इंदर सिंह उबोवेजा, प्रमुख लोकायुक्त, छत्तीसगढ़ लोक आयोग द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री भास्कर विलास संदीपन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री पी. एस. ध्रुव, रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार, दुर्ग कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, सूरजपुर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन,उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री इंदर सिंह उबोवेजा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक एवं प्रेरित करना है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रावधान किए गए हैं। इसी उद्देश्य से आज ही के दिन निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी। न्यायमूर्ति श्री उबोवेजा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, मतदान एक नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं और विकास की दिशा को तय करते है। इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और देश के समग्र विकास में योगदान देना चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जितनी अधिक भागीदारी सुनिश्चित होती है, लोकतंत्र उतना ही अधिक सशक्त, समावेशी एवं प्रभावी बनता है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमारे 16 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मेरा भारत, मेरा वोट” निर्धारित की गई है, जबकि इसकी टैगलाइन “भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक” रखी गई है।

सीईओ श्री कुमार ने कहा कि “मेरा भारत, मेरा वोट” थीम यह संदेश देती है कि लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की सक्रिय सहभागिता पर निर्भर करती है। प्रत्येक मतदाता का वोट देश के विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाता है। वहीं, टैगलाइन “भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक” यह दर्शाती है कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनावों की पूरी प्रक्रिया नागरिकों के विश्वास और सहभागिता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक महत्वाकांक्षी पहल के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकृत न रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में नव मतदाताओं और निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को और वर्ष 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पुरस्कार अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को सम्मानित किया गया। जिसमें ‘नवाचार आधारित मतदाता जागरूकता पहल’ के लिए दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले को, ‘निर्वाचन प्रबंधन एवं व्यवस्थापन (लॉजिस्टिक्स)’ के लिए सूरजपुर जिले को, ‘प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण’ के लिए दुर्ग जिले को तथा ‘निर्वाचन में प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग’ के लिए जशपुर जिले को सम्मानित किया।

इसी प्रकार उत्कृष्ट उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला मुंगेली को प्रशस्ति पत्र , चेक और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह उत्कृष्ट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुरस्कार हेतु श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, जिला बालोद, श्री हरि शंकर पैकरा, जिला महासमुंद, श्री गगन शर्मा जिला बस्तर, श्रीमती चांदनी कंवर जिला सूरजपुर तथा श्री देवेंद्र कुमार चौधरी जिला जांजगीर-चांपा को प्रशस्ति पत्र, चेक और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रेणी में श्री ढालसिंह विसेन जिला दुर्ग, सुश्री ख्याति नेताम जिला रायपुर, श्री पंचराम सलामे जिला बीजापुर, श्री दानिश परवेज जिला बलरामपुर एवं श्री शिव कुमार डनसेना जिला रायगढ़ को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा स्टेट आइकन श्री विजय शर्मा को, निर्वाचन पर्यवेक्षक के लिए श्री हरीश भाटिया राजनांदगांव को, स्पेशल अवार्ड श्रेणी के लिए श्री विनोद कुमार आगलावे और श्री विनोद कुमार सोनकेसरिया रायपुर को सम्मानित किया गया।

इसी के साथ नव मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किए गए और संभागवार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 10 बीएलओ में श्री रमेश टोप्पो, सहायक शिक्षक, जिला रायगढ़, श्री अंबिका प्रकाश उपाध्याय, जिला जांजगीर–चांपा, श्री लोकनाथ प्रधान, सहायक शिक्षक, जिला सुकमा, श्री राजकुमार कोण्ड्रा, जिला बीजापुर, श्रीमती अनुपम राय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिला सरगुजा, श्रीमती अनिता तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिला सरगुजा, श्रीमती उमेश्वरी वर्मा, रोजगार सहायिका, जिला खैरागढ़–छुईखदान–गंडई, श्रीमती अनिता सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिला दुर्ग, श्रीमती दुर्गा बघेल, बी.एल.ओ., जिला गरियाबंद तथा श्री विरेन्द्र कुमार जायसवाल, सहायक शिक्षक , जिला बलौदाबाजार–भाटापारा के साथ ही 05 सहायक प्रोग्रामर, 05 डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशस्ति पत्र, चेक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती तरुणा साहू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों के अधिकारी-कर्मचारी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *