चारा घोटाला : लालू और जगन्नाथ हुए पेश
पटना: बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र समेत 27 आरोपित केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के निर्देश पर आज सशरीर न्यायालय में हाजिर हुए जबकि पूर्व सांसद आर के राणा और एक अन्य आरोपित रघुनंदन पोद्दार अपने वकील के माध्यम से हाजरी दी। चारा घोटाले मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी की अदालत में बैठके शुरु होते ही 27 आरोपितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।वहीं इस मामले के आरोपित पूर्व सांसद राणा और रघुनंदन पोद्दार की ओर से उनके वकीलों ने उनकी अनुपस्थिति को माफ करते हुए अगली तिथि पर हाजिर करने का अनुरोध किया जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत के पूर्व निर्देश के अनुसार सभी आरोपितों को सशरीर हाजिर होना था। मामला अभिभाजित बिहार के भागलपुर एवं बांका जिले के कोषागारों से पशुपालन विभाग में फर्जी विपत्रों के आधार पर करीब 40 लाख रुपयों की अवैध निकासी का है। मामले की प्राथमिकी सीबीआई ने वर्ष 1996 में दर्ज की थी। मामला सीबीआई की गवाही के लिए लंबित है।