भारत ने बर्मिघम में भी पाक को करारी मात दी
बर्मिघम : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का सिलसिला इंग्लैंड के बर्मिघम में भी जारी रहा। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से करारी मात दी। यह लगातार सातवां मौका है, जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत ने पाक को धूल चटाई है। इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिसाब बराबर कर लिया। इस टूर्नामेंट में अब रिकॉर्ड 2-2 से बराबर हो गया है।पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। वर्षा से प्रभावित मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में तीन विकेट पर 319 रन बनाएं। डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन बनाने का लक्ष्य मिला। भारत की ओर से चार बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाए। भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी के चार ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। भारत ने इन चार ओवरों में 72 रन ठोके। इसमें हार्दिक पांड्या ने मात्र छह गेंदों में 20 रन बनाए।