अलीबाबा लॉंच करेगा ई-कॉमर्स सैटेलाइट
नई दिल्ली. ऑनलाइन मार्केटिंग के मामले में चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा एक बड़ा कारनामा करने की योजना बना रही है. कंपनी की योजना अगले साल दुनिया की पहली ई-कॉमर्स सैटलाइट लॉंच करने की है. अगर ऐसा हुआ तो फिर आम लोगों को तमाम तरह की सहूलियतें मिलेंगी. इसकी मदद से कृषि और हार्वेस्टिंग संबंधी आंकड़ों के जरिए लोगों को बढ़िया सब्जियां मुहैरा कराई जा सकेंगी.
चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली ने अलीबाबा ग्रुप से जुड़ी शॉपिंग वेबसाइट के हवाले से खबर दी कि कंपनी ने दुनिया के सबसे पहले ई-कॉमर्स सैटलाइट को लॉन्च करने की घोषणा की है. इस प्रॉजेक्ट को चाइना अकैडमी ऑफ लॉच व्हीकल टेक्नॉलजी और चाइना स्पेस म्यूजियम की मदद से अंजाम दिया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया कि स्पेस टेक्लॉलजी और ई-कॉमर्स डेटा की मदद से ये तीनों पार्टनर्स अंतरिक्ष अनुसंधान की दिशा में भी काफी काम करने वाले हैं.