दिसंबर तक नक्सलमुक्त हो जायेगा झारखंड : राजबाला
रांची/मनोहरपुर: सरकार अपनी नीति व सिद्धांत और बहादुर पुलिस जवानों के सहयोग से उग्रवाद को पूर्ण रूप से खत्म करने के लक्ष्य पर पहुंच चुकी है. दिसंबर 2017 तक हमारे जवान झारखंड को उग्रवाद से मुक्त कर लेंगे. इसके बाद कोई ताकत झारखंड को विकास करने से नहीं रोक सकता. ये बातें राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने कही.
वह शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत रोआम गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहीं थीं. यहां प्रशासन ने फोकस एरिया विकास कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया. इसमें प्रधान सचिव (गृह) एसकेजी रहाटे समेत पूरा प्रशासनिक महकमा मौजूद था. इस दौरान मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक की.
ग्राम समिति का गठन नहीं करने पर कार्रवाई
श्रीमती वर्मा ने कहा कि मुखिया ग्राम समिति का गठन करें. ग्राम समिति के मार्फत गांव के विकास का खाका तैयार करें. इस कार्य में पिछड़ने वाले मुखिया पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब घर-घर पहुंच रही है. मुख्य सचिव ने स्थानीय लोगों से कहा कि आप बोलना व शिकायत करना सीखें. अधिकार से योजना का लाभ मांगें. हक नहीं मिलने पर शिकायत करें, ताकि पदाधिकारी योजना का लाभ दिलाने को बाध्य हों.