मधुबन में नक्सलियों ने सरेशाम हाइवा समेत पांच वाहन फूंके
डुमरी : मधुबन थाना क्षेत्र के जोभी के पास नक्सलियों ने गुरुवार की शाम जमकर उत्पात मचाया. सड़क निर्माण में लगे हाइवा समेत पांच वाहनों में आग लगा दी. पांच लोगों को पीटा भी. धावाटांड़ से टेसाफुली तक सड़क का निर्माण हो रहा है. लगभग सात किमी तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण में गुरुवार को ठेकेदार के कर्मचारी और मजदूर जुटे थे.
इस बीच शाम करीब पांच बजे 30 से 35 की संख्या में नक्सली पहुंच गये. हथियारबंद नक्सलियों ने ठेकेदार के कर्मियों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वहां पर मौजूद हाइवा, एक बोलेरो, दो ट्रैक्टर व दो बाइक में आग लगा दी.
इधर इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह के एसपी अखिलेश बी वारियर के साथ सीआरपीएफ 154 बटालियन के अधिकारी व एसडीपीओ डुमरी भी मधुबन पहुंच गये. पुलिस व सीआरपीएफ की ओर से इलाके की घेराबंदी किये जाने की सूचना है, लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस घटनास्थल पर पहुंच नहीं पायी है.
इधर एएसपी दीपक कुमार ने बताया कि वे गिरिडीह से बाहर हैं,लेकिन घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने एक हाइवा समेत कई वाहनों में आग लगा दी है.