योगी का अयोध्या दौरा आज, सियासी हलचल तेज
अयोध्या : बाबरी विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती जैसे नेताओं पर आरोप तय होने के महज 24 घंटे बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर जा रहे हैं. करीब दो महीने पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी का यह पहला अयोध्या दौरा है. अयोध्या में वह रामलला के दर्शन भी करेंगे. वैसे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनका अयोध्या जाना तय था लेकिन बाबरी विध्वंस केस में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप तय होने के तत्काल बाद वहां अचानक जाने के फैसले के सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.
यह इसलिए भी अहम है क्योंकि कोर्ट में सुनवाई के लिए हाजिर होने के लिए पहुंचे बीजेपी के इन वरिष्ठ नेताओं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात भी की थी. दरअसल जानकारों के मुताबिक सीएम योगी की इस यात्रा के जरिये ऐसा लगता है कि बीजेपी यह संदेश देना चाहती है कि राम मंदिर का मुद्दा उसके लिए अभी भी अहम है और वह उसके एजेंडे में शामिल है. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से ही उपचुनाव लड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. वजह चाहे जो भी हो लेकिन इस यात्रा की टाइमिंग ने सियासी खलबली जरूर मचा दी है.