बिजनौर में 8 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य शुरू

बिजनौर में 8 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य शुरू
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ (SHABD) : बिजनौर जनपद की 8 विधानसभा क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में कुल 27,50,319 मतदाता हैं, जिनमें 14,58,010 पुरुष, 12,52,221 महिलाएं और 88 अन्य मतदाता शामिल हैं। 1,643 मतदान केंद्रों और 2,981 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के माध्यम से गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं। उप-जिला निर्वाचन अधिकारी वान्या सिंह ने विधानसभा 22-बिजनौर के चयनित मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और पाया कि वितरण कार्य संतोषजनक है। वीओ-जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने ग्राम जालबपुर गूदड़ में बीएलओ के साथ गणना प्रपत्र वितरण कराया। उन्होंने बूथ अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार किए जाएँ और सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र मतदाता अपना वोट डाल सकें और कोई भी अपात्र व्यक्ति वोट न डाल पाए।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *