कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गया (SHABD) :भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में आज सुबह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राज्यसभा में विपक्ष के नेता के.सी. वेणुगोपाल सहित कई नेताओं ने पूजा अर्चना की।

महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से श्री खरगे का पारंपरिक स्वागत बीटीएमसी के सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी और पूज्य भिक्षु डॉ. दीपक व डॉ. मनोज ने किया।

श्री खरगे ने मुख्य मंदिर में भगवान बुद्ध की मूर्ति का पूजन किया और इसके बाद प्रतिनिधिमंडल पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे जाकर भगवान बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति स्थल का दर्शन किया। इस दौरान भिक्षुओं ने शांति और आशीर्वाद के लिए पवित्र मंत्रों का उच्चारण किया।

अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए श्री खरगे ने कहा, “इस पवित्र स्थल की यात्रा मेरे लिए एक महान आत्मिक अनुभव रही, जहां शांति, करुणा और ज्ञान का संदेश प्राप्त हुआ। महाबोधि मंदिर की शांति और आत्मिक ऊर्जा वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं गहरी शांति और नवप्रेरणा के साथ लौट रहा हूँ और इस पवित्र स्थल की पुनः यात्रा करने की इच्छा रखता हूँ।”

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *