वज्रपात से पांच बच्चों सहित 20 की मौत

वज्रपात से पांच बच्चों सहित 20 की मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
पटना : प्रदेश में रविवार को दिन में आयी आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से कम-से-कम 20 लोगों की मौत हो गयी और चार बच्चे घायल हो गये. मरनेवालों में सात महिलाएं और पांच बच्चे हैं. सबसे अधिक पांच लोगों की मौत पूर्वी चंपारण जिले में हुई है, जबकि जमुई में चार, भागलपुर में तीन, मुंगेर व मधेपुरा में दो-दो और खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली व सारण में एक-एक की मौत हुई है.
पूर्वी चंपारण जिले के राजेुपर थाने के रानीपुर बारापोखर के पास ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान रानीपुर गांव के जियालाल राय के 56 वर्षीय पुत्र कंतलाल राय के रूप में हुई है. वह सुबह घास काटने गया था. इसी दौरान तेज आंधी के बाद ठनका के चपेट में आ गया. वहीं, फेनहारा थाने के कोदरिया गांव में ठनके से रामनाथ साह की 18 वर्षीया पुत्री वीणा कुमारी की मौत हो गयी.
तेज हवा देख वीणा छत पर कपड़ा उतारने गयी थी. इसी दौरान वह ठनके की चपेट में आ गयी. कोटवा  थाना क्षेत्र में ठनके से दो महिलाओं की मौत हो गयी. कोइरगांवा में अच्छेलाल साह की पत्नी सुनीता देवी अपने बथान पर सामान को बारिश से बचाने का प्रयास कर रही थी, तभी पीपल के पेड़ पर ठनका गिरा. इसकी चपेट में आने से उसकी  मौत हो गयी. कररिया के वैरागी टोले में चंद्रिका पासवान की पत्नी मीना देवी केरोसिन लेकर लौट रही थी. इसी दौरान ठनका गिरने से मौत हो गयी.  तुरकौलिया चंवर में ठनका गिरने से महिला बुरी तरह झुलस गयी. पीएचसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. तुरकौलिया मध्य पंचायत के पूर्वी टोला निवासी हीरा साह की पत्नी कोशिला देवी के रूप में उसकी पहचान हुई है.
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के  धेनुकी  मनिया टोला में ठनका गिरने से  उमेश सिंह (37  वर्ष)की मौत हो गयी. सुबह  करीब नौ बजे उमेश सिंह खेत में काम कर रहा  था, उसी वक्त तेज आंधी व पानी  के दौरान उस पर ठनका गिर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.