सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्णिया में कहा- एनडीए का घोषणा पत्र समग्र विकास पर केंद्रित

सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्णिया में कहा- एनडीए का घोषणा पत्र समग्र विकास पर केंद्रित
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पूर्णिया (SHABD) : पूर्णिया में आज पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए का घोषणा पत्र कल जारी किया गया है, जिसमें समग्र विकास पर विशेष जोर दिया गया है।

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के युवराज (राजद) केवल नौकरी देकर सबसे बड़े जमींदार बनने की इच्छा रखते हैं। “बिहार में हर घर में नौकरी देने का वादा करेंगे और हर घर से जमीन भी लिखवाएँगे। इतना बड़ा जमींदार और कौन हो सकता है,” उन्होंने कहा।

सैयद शाहनवाज ने विपक्ष की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, “विपक्ष की बुद्धि मंद हो गई है, यही कारण है कि वे हमारे जाल में फंस जाते हैं। 26 सेकंड का घोषणा पत्र भी हमारी रणनीति का हिस्सा है। हम अपनी पूरी रणनीति क्यों बताएँ।”

उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसा और कहा कि वे राहुल गांधी की नकल करते हैं, लेकिन राहुल गांधी जिम जाते हैं, उन्हें भी जिम जाना चाहिए। शाहनवाज ने कहा कि तेजस्वी खुद को परम ज्ञानी मानते हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *