आजसू नेता की हत्या का आरोपी अताउल्लाह नवादा से गिरफ्तार

आजसू नेता की हत्या का आरोपी अताउल्लाह नवादा से गिरफ्तार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची/मेसरा: आजसू नेता  रोशन लाल महतो की हत्या के आरोप में अताउल्लाह अंसारी को मेसरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे शनिवार की सुबह   नवादा (बिहार) के मोगलेखास स्थित साढ़ू के घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद उसे लेकर दोपहर करीब 3.30 बजे रांची पहुंची. उसे पूछताछ के लिए बरियातू थाना में पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. उससे पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

रांची पुलिस के प्रवक्ता विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त अताउल्लाह अंसारी को गिरफ्तार करने के साथ तीन अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सभी की संलिप्तता की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस मामले में साक्ष्य के अनुसार आगे की कार्रवाई करेगी. आरंभिक पूछताछ में हत्या की घटना में संलिप्तता की बात से अताउल्लाह ने इनकार किया है.

इधर, मामले में चुटू निवासी जावेद ने बताया कि अताउल्लाह अंसारी ने मेसरा ओपी प्रभारी पप्पू के सामने नवादा में सरेंडर किया है. जावेद के अनुसार   बीआइटी  मेसरा थाना प्रभारी पप्पू शर्मा, फूरहुरा टोली के आरोपी  के बड़े भाई शमीउल्लाह अंसारी और मेसरा के अलीम अंसारी रणनीति के  तहत आरोपी से बात कर रात्रि करीब दो बजे नवादा पहुंचे. वहां अताउल्लाह अंसारी के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस उसे लेकर  दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रांची पहुंची. इस पूरे प्रकरण में जावेद की  भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.