बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन ने बनाया राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी आखिर ‘राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा’ बना लिया। कहा कि डा. अंबेडकर व कांशीराम के विचारों को परवान चढ़ाएंगे।
कांशीराम के मिशन को खत्म करने वाली बसपा मुखिया मायावती को सियासी सबक सिखाने में जुटेंगे। सिद्दीकी के पूर्व बसपा से निकाले जाने के बाद बाबू सिंह कुशवाहा, आरके चौधरी भी मंच, मोर्चा गठित कर चुके हैं।दस मई को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी व उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को बसपा से निष्कासित कर दिया था।
अगले ही दिन सिद्दीकी ने कहा था कि मायावती उनसे 50 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी, यह राशि नहीं देने पर उन्हें पार्टी से निकाला गया। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने पांच आडियो टेप जारी किये थे।एक दिन फिर एक आडियो टेप जारी किया और कहा था कि उनके पास डेढ़ सौ ऐसे टेप हैं, जिसे वह तभी जारी करेंगे, जब मायावती उन पर कोई इल्जाम लगाएंगी।
सिद्दीकी ने मायावती को सबक सिखाने के लिए राजनीतिक मोर्चा गठित करने का एलान किया था। शनिवार को नसीमुद्दीन ने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा गठित करने का एलान किया।