भुवनेश्वर: चक्रवात ‘मोंथा’ को लेकर सीएम मोहन चरण मांझी ने उच्चस्तरीय बैठक की

भुवनेश्वर: चक्रवात ‘मोंथा’ को लेकर सीएम मोहन चरण मांझी ने उच्चस्तरीय बैठक की
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Photo : @CMO_Odisha

नई दिल्ली (SHABD) :ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में चक्रवात ‘मोंथा’ की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से भी बातचीत की और स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चक्रवात के प्रभाव को कम करने और किसी भी जनहानि को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, कुल 2,693 गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई है, जिनमें से 1,871 को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है, जबकि शेष 822 को निकाला जा रहा है। तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए, ओडीआरएएफ और अग्निशमन सेवाओं की इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए 11 जिलों में शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान बच्चों को सूखा भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। राहत शिविरों में, जहाँ लोगों को सुरक्षा के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है, पर्याप्त मात्रा में सूखा भोजन, दवाइयाँ और सर्प-विष रोधी इंजेक्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *