अब लालटेन का दौर गया, एलईडी लाइट का जमाना है-रवि किशन

अब लालटेन का दौर गया, एलईडी लाइट का जमाना है-रवि किशन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बेगूसराय (SHABD): भोजपुरी फिल्म स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के हालिया बयान पर पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में “भ्रष्टाचार मुक्त बिहार” बनाने की बात कही थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि किशन ने कहा कि बिहार में 20 साल पहले भ्रष्टाचार अपने चरम पर था, और उस दौर के हजारों करोड़ के घोटालों को बिहार की जनता ने अपनी आंखों से देखा है।

भाजपा सांसद ने कहा, “अब वह बिहार नहीं रहा। आज का बिहार ‘जगमग बिहार’ है। राज्य ने विकास की दिशा में लंबी छलांग लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान — “अब लालटेन नहीं, एलईडी लाइट का जमाना आ गया है” — पर समर्थन जताते हुए रवि किशन ने कहा, “यह सच है कि लालटेन का दौर खत्म हो चुका है। आज हर गांव और घर तक बिजली पहुंच चुकी है। यह ‘एलईडी लाइट वाले बिहार’ का दौर है।”

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। “अब हर मां-बहन 10 हजार रुपये की आमदनी से आत्मनिर्भर बन रही हैं, और हर युवा के हाथ में रोजगार की संभावना है। यही नया बिहार है, उजाले और विकास का बिहार।”

रवि किशन ने कहा कि आने वाले समय में बिहार विकास के और भी नए आयाम छूएगा। “14 नवंबर के बाद बिहार एक नई ऊंचाई देखेगा। जनता एनडीए पर भरोसा रखती है और विकास की इस रोशनी को आगे बढ़ाएगी,” उन्होंने कहा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *