अंतागढ़ मामले में बघेल ने हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की
रायपुर: अंतागढ़ उपचुनाव खरीद-फरोख्त मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में अंतागढ़ मामले की ऑडियो सीडी, एक मुख्य गवाह के हलफनामे का संज्ञान नहीं लिया गया था, इसलिए पुनरीक्षण याचिका दायर की गई है, ताकि इस मामले की जांच हो सके और असलियत सामने आ सके।
उन्होंने बताया कि पहले इस पूरे मामले में सामने आए ऑडियो टेप जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, विधायक अमित जोगी, भोजराज नाग, मंतुराम पवार एवं अन्य लोगों का नाम उल्लेखित किया गया है, इसके साथ ही एक मुख्य गवाह के हलफनामे को संज्ञान में नहीं लिया गया था इसलिए यह मामला खारिज हुआ था। पुनरीक्षण याचिका दायर करने के बाद अब उम्मीद है कि इन सब को संज्ञान में लिया जाएगा और मामले की जांच हो सकेगी।
ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि चूंकि जिस अखबार ने ऑडियो टेप की खबर सामने लाई थी, उसने ऑडियो टेप की टेस्टिंग लैब में करवाई थी और आवाजों की पुष्टि हुई थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि हाईकोर्ट ऑडियो टेप आदि की जांच के लिए एसआईटी गठित करती है तो बेहतर होगा, यदि सीबीआई जांच का आदेश भी दे तो और बेहतर होगा। इससे इस मामले की सही तरीके जांच हो सकेगी और सच्चाई लोगो के सामने आ सकेगा।