प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से हौसलों को मिली उड़ान

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से हौसलों को मिली उड़ान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

हजारीबाग,8 अक्टूबर 2025(SHABD): प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने झारखंड समेत देशभर में कई लोगों के हौसलों को नयी उड़ान दी है । इस योजना ने हजारीबाग जिले के एक साधारण मोची अजीत कुमार दास की जिंदगी बदल दी है।

हजारीबाग के गांधी मैदान में जूते की दुकान चलाने वाले अजीत कुमार दास आज अपने हुनर के लिए पूरे जिले में जाने जाते हैं । वे पहले छोटी सी गुमटी में बैठकर जूता सिलने और बनाने का काम करते थे और सीमित आय में परिवार की जरूरतें को पूरा करना बड़ी चुनौती थी। साल 2017 में उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंक से ऋण लिया जिससे उन्होने जूतों का काम बड़े स्तर पर शुरू किया । मेहनत और कारीगरी के बूते वे जल्द ही पूरे हजारीबाग में अपने काम के लिए मशहूर हो गए ।

अजीत बताते हैं कि इस योजना से उन्हें न केवल आर्थिक मदद मिली बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा है । पहले वह किराए की गुमटी में बैठते थे, लेकिन अब उनकी अपनी दुकान है । इतना ही नहीं इसी दुकान की कमाई से उन्होंने अपना घर भी बना लिया और बच्चों की पढ़ाई भी स्नातक तक पूरी करवाई । साल 2018 में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से हुई थी जिस गौरव भरे क्षण को वे आज भी याद करते हैं ।

निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में विकास तथा जन कल्याण के कार्यों को नया आयाम मिला है जिससे अजीत कुमार दास जैसे कई लाभार्थियों के तरक्की के द्वार खुले हैं ।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *