आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांके विपक्ष : भाजपा
रांची : प्रदेश भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने जमशेदपुर घटना पर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर में हुई घटना के बाद खुद लॉ एंड ऑडर की मॉनिटरिंग की और डेढ़ से 2 घंटे में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.
वरना जमशेदपुर में बड़ा उपद्रव हो जाता. श्री शाहदेव ने आरोप लगाया कि विपक्ष झूठ की खेती कर रहा है और सरकार के विकास के एजेंडे से लोगों का ध्यान हटाना चाहता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कर्तव्य के प्रति उदासीन पाये गये दो थानेदारों को निलंबित भी कर दिया.
श्री शाहदेव ने कहा कि जमशेदपुर में हुए हंगामों और शहर को अशांत करने के प्रयास के आरोपी बाबर खान, फिरोज खान, अल्ताफ अहमद सिद्दीकी और नागाडीह के मुखिया राजाराम हांसदा का संबंध किन दलों से है, ये सब जानते हैं. बाबर खान पर तो पूर्व में भी ऐसे आरोप लग चुके हैं. इसलिए विपक्ष को सरकार पर आरोप लगाने के पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.
जमशेदपुर का माहौल बिगाड़ने के लिए पहले से ही साजिश हो रही थी. कुछ दिनों पहले कुछ राजनीतिक दलों के सह पर माहौल को खराब करने के लिए एक संप्रदाय विशेष के नाम पर एकता मंच का गठन किया गया था. इस संगठन की बैठक में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए कतिपय नेताओं द्वारा भड़काऊ भाषण भी दिया गया था. राज्य सरकार बेहतर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है.