सशस्त्र सीमा बल के डीजी संजय सिंघल ने बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों का किया दो दिवसीय निरीक्षण

सशस्त्र सीमा बल के डीजी संजय सिंघल ने बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों का किया दो दिवसीय निरीक्षण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना 27 सितंबर 2025 (PIB): सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक, संजय सिंघल, भा.पु.से., अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत नेपाल से लगे बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रो के भ्रमण कर वहां प्रशासनिक तथा प्रचालनात्मक गतिविधियों का जायजा लिया | उन्होंने क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर, भारत नेपाल सीमा क्षेत्र रक्सौल एवं मैत्री ब्रिज रक्सौल तथा 47 वाहिनी रक्सौल का दौरा कर वहां कि स्थितियों की जानकारी ली |

इस दौरान महानिदेशक ने एकीकृत चेक पोस्ट रक्सौल में भारत के सहयोगी एजेंसियों के साथ बैठक की जिसमें सीमा पार अपराध, तस्करी तथा सुगम आवागमन के साथ साथ अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये | इसके उपरांत आज दिनांक 26/09/2025 को महानिदेशक महोदय सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना पहुंचे |

श्री निशीत कुमार उज्ज्वल, भा.पु.से. महानिरीक्षक, सीमांत पटना द्वारा सीमांत पटना के अधीन भारत- नेपाल सीमा एवं बिहार तथा झारखण्ड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सभी बटालियनों में हो रहे कार्यों एवं दायित्वों के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी I

इसी सन्दर्भ में, महानिदेशक महोदय ने सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करने, सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर सीमांत मुख्यालय के सभी आधिकारियो के साथ विचार विमर्श किया तथा बेहतर सीमा प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिएI

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *