मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में की प्रेस वार्ता
लखनऊ, 18 सितम्बर 2025 (SHABD): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। GST की दरों में बदलाव पर सीएम योगी ने कहा, यह अब तक के टैक्स रिफॉर्म्स अभियान का बहुत बड़ा हिस्सा है और यह प्रधानमंत्री मोदी का देशवासियों को दीपावली का गिफ्ट भी है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, आकाश और ब्रह्मोस मिसाइल व भारत की ड्रोन टेक्नोलॉजी का लोहा, पूरी दुनिया ने माना है।