बिहार में अब ग्रेजुएट युवाओं को भी मिलेंगे हजार रुपए प्रति माह, सीएम नीतीश ने की घोषणा

बिहार में अब ग्रेजुएट युवाओं को भी मिलेंगे हजार रुपए प्रति माह, सीएम नीतीश ने की घोषणा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना, 18 सितम्बर 2025 (SHABD): बिहार में सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान और वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक तथा युवतियों को भी मिलेगा। इसके तहत उन्हें प्रतिमाह हजार रुपए दिए जाएंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की जा रही घोषणाओं की कड़ी में यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है। आज, सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं सहायता भत्ता योजना के विस्तार की घोषणा की है।

इसके तहत 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक युवतियों को लाभ मिलेगा, जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी और रोजगार के लिए प्रयास कर रहे हैं।

यह लाभ उन युवाओं को मिलेगा जिनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है। उन्हें एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा। इस योजना का लाभ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण युवक युवतियों को पहले से मिल रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक-युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि इस फैसले से बेरोजगार युवक-युवतियों को बड़ी राहत मिलेगी और वह सशक्त होंगे।

इधर, सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर उन्होंने कहा,“अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी और रोजगार प्राप्त कर सकें।”

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *