मुंगेर में करीब 18 हजार करोड़ की योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास

मुंगेर में करीब 18 हजार करोड़ की योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुंगेर 14 सितंबर (SHABD) : केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड में एक नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। 30 बेड वाले इस अस्पताल का निर्माण 7.69 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

इस अवसर पर, दोनों नेताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य, ऊर्जा, नगर विकास एवं आवास, और पंचायती राज विभाग की कुल 327 योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं की कुल लागत राशि 17,976 करोड़ रुपए है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बरियारपुर के इस नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न प्रकार के टेस्ट और 254 तरह की दवाइयां उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए मुंगेर नहीं जाना पड़ेगा।

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने घोषणा की कि जमालपुर के औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ रुपए की लागत से मदर डेयरी का एक मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 14 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है। यह प्लांट मुंगेर के अलावा बांका, भागलपुर, लखीसराय और जमुई जैसे जिलों से दूध एकत्र करेगा।

उन्होंने आगे बताया कि मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के अलावा एक बायोगैस प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट के लिए किसानों से गोबर खरीदा जाएगा, जिसका उपयोग ऊर्जा उत्पादन के लिए किया जाएगा। इसी ऊर्जा से डेयरी प्लांट का संचालन होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन होने की संभावना है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मरीन ड्राइव निर्माण कार्य और मदर डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने मुंगेर से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे और मोकामा-मुंगेर एक्सप्रेस-वे (मोकामा से सूर्यगढ़ा तक फोर लेन और सूर्यगढ़ा से मुंगेर तक सिक्स लेन) जैसी परियोजनाओं का भी जिक्र किया। इसके अलावा, हल्दिया-रक्सौल सड़क को भी सिक्स लेन बनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव, तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीणीकर और एसपी सैयद इमरान मसूद सहित कई अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *