मुख्यमंत्री चौहान की केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री तोमर से मुलाकात
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर प्रदेश में चल रही पंचायत एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2018 तक हर गाँव को सड़क से जोड़ा जायेगा।
श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री को पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना में 190 करोड़ रूपये की राशि जारी करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने 1600 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि इसी योजना में शीघ्र जारी करने की माँग भी की। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में लगभग 30 हजार मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसमें बैगा, भारिया और सहरिया आदिवासी जनजातियों के लिए मकानों का निर्माण किया जायेगा।
श्री चौहान ने मनरेगा में 962 करोड़ रूपये की स्वीकृति देने के लिए भी केन्द्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया।