भारत एक मज़बूत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत एक मज़बूत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सितंबर 02, नई दिल्ली(SHABD): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत एक मज़बूत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है जो यह देश को आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा। नई दिल्ली में सेमीकंडक्टर इंडिया कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि वैश्विक सेमीकंडक्टर बाज़ार पहले ही छह सौ अरब डॉलर तक पहुँच चुका है और आने वाले वर्षों में इसके एक ट्रिलियन डॉलर को पार करने की उम्मीद है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत इस बाज़ार में महत्वपूर्ण हिस्सेदार बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत डिज़ाइनिंग, निर्माण, पैकेजिंग और उच्च तकनीक वाले उपकरण तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का ध्यान घरेलू स्तर पर निर्मित चिप्स के माध्यम से उभरती प्रौद्योगिकियों को सशक्त बनाने पर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भारत पर विश्वास करती है और भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने सेमीकंडक्टर इंडिया में शामिल 40 से 50 देशों के सेमीकंडक्‍टर विशेषज्ञों का स्वागत किया। श्री मोदी ने कहा कि वे विकसित और आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण भागीदार हैं। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भारत की नवाचार और युवा शक्ति भी उपस्थित है।

इस वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार फिर भारत ने सभी उम्मीदों, अनुमानों और पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जहाँ दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएँ आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित चिंताओं और चुनौतियों का सामना कर रही हैं वहीं भारत ने सात दशमलव आठ प्रतिशत की विकास दर हासिल की है। श्री मोदी ने कहा कि भारत का तेज़ विकास उद्योगों और लागों में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।

आज से शुरू हुआ तीन दिन का सेमीकंडक्टर इंडिया सम्मेलन देश में मज़बूत और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्‍टम को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा। इसमें सेमीकंडक्टर इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, स्मार्ट विनिर्माण, अनुसंधान और विकास तथा एआई में नवाचार, निवेश के अवसर, राज्य-स्तरीय नीति कार्यान्वयन विषयों पर सत्र होंगे। प्रधानमंत्री कल सीईओ गोलमेज सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *