IPL: आखिरी लीग मैच में RCB ने दिल्ली डेयर डेविल्स को हराया
नई दिल्ली. आईपीएल के 56वें और आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हरा दिया. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 161 रन बनाए थे. जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 151 रन पर ऑलआउट हो गई.टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर एक विकेट गिर गया. इस दौरान संजू सैमसन (0) को आवेश खान ने बोल्ड कर दिया.
इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बनाए. दिल्ली जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में 151 रन पर ऑल आउट हो गई.
बेंगलुरु का पहला विकेट विष्णु विनोद के तौर पर गिरा. विनोद को पैट कमिंस ने 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. गेल अपने अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर आउट हो गए. शाहबाज नदीम ने उन्हें जहीर के हाथों कैच करवाया. ट्रेविस हेड 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. विराट ने अच्छी पारी खेली और 45 गेंदों पर 58 रन बनाकर जहीर की गेंद पर आउट हो गए. केदार जाधव 12 रन बनाकर रन आउट हुए. सचिन बेबी 12 रन बनाकर आउट हुए. शेन वॉटसन 5 और पवन नेगी 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
दिल्ली की तरफ से पैट कमिंस ने दो और जहीर खान और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिए.
बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी
दूसरी पारी में दिल्ली का पहला विकेट संजू सैमसन का गिरा. संजू को आवेश खान ने बिना खाता खोले कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. करुण नायर शेन वॉटसन की गेंद पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट हुए. नायर ने 26 रन बनाए. श्रेयस अय्यर को हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया. श्रेयस का कैच शेन वॉटसन ने पकड़ा और उन्होंने 32 रन बनाए. मार्लन सैमुअल्स को भी हर्षल ने आउट किया. सैमुअल्स बिना खाता खोले ही हर्षल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. कोरी एंडरसन को ट्रेविस हेड ने 3 रन पर आउट किया. एंडरसन को विष्णु विनोद ने स्टंप आउट किया. पैट कमिंस भी 7 रन पर ट्रेविस हेड की गेंद पर आउट हुए. कमिंस का कैच विराट ने पकड़ा. रिषभ पंत को हर्षल पटेल ने 45 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. अमित मिश्रा पवन नेगी की गेंद पर 7 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. मो. शमी 21 रन बनाकर पवन नेगी की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. दिल्ली का आखिरी विकेट जहीर के तौर पर गिरा. वो 2 रन बनाकर पवन नेगी का शिकार बने. शाहबाज नदीम 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
बेंगलुरु की तरफ से हर्षल पटेल और पवन नेगी ने तीन-तीन, ट्रेविस हेड ने दो जबकि आवेश खान और शेन वॉटसन ने एक-एक विकेट लिए.