पटना: गणेश चतुर्थी पर 15फीट ऊँची भगवान की प्रतिमा

पटना: गणेश चतुर्थी पर 15फीट ऊँची भगवान की प्रतिमा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

28 अगस्त, पटना सिटी (SHABD):पटना सिटी के मुगलपुरा स्थित जमनी लाल का कुआं, सुदर्शन पथ पर गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान 15 फीट ऊँची भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई, जिसे देखने और पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

इस अवसर पर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष एवं पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन कर राज्य की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। स्थानीय नागरिकों और आयोजकों द्वारा उनका स्वागत पुष्पवर्षा और माल्यार्पण के साथ किया गया।

प्रतिमा स्थापना स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था। रंग-बिरंगी रोशनी, सजावटी झंडियां और पारंपरिक संगीत ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूजा-पाठ, आरती और भजन-कीर्तन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने भाग लिया।

स्थानीय समिति द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। जगह-जगह पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी। पुलिस बल की तैनाती से आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।

इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति लोगों को एकजुट करने का कार्य भी किया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *